Language : English

:-

  • समाज में वर्णगत, राजनीतिक, श्रेणी, भेद-भाव को समाप्त कर समता मूलक समाज के निर्माण में योगदान करना I
  • संस्था को संगठित कर प्रदेश व अन्य प्रदेशों व देश की स्वजातियां संस्थाओं से संपर्क स्थापित करना, सब को एकता के सूत्र में बांधना, दहेज प्रथा, मद्यपान आदी कुरीतियों को दूर करने का प्रयास एवं सहयोग का आदान-प्रदान करना I
  • शिक्षा का व्यापक प्रचार व प्रसार करना, शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाएं खोलना व चालान I
  • पुस्तकालय, सभा भवन और क्रीडा स्थलों शिक्षण व टेक्निकल प्रशिक्षण संस्थाओं का निर्माण एवं संचालन करना I
  • मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करना तथा उच्च शिक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना, आर्थिक व अन्य सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करना I
  • समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करना I अपने परंपरागत पैत्रिक कुंभकारी कला उद्योग धंधों को विकसित व आधुनिकीकरण करने हेतु भारतवर्ष में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड खादी एवं ग्रामोद्योग कमीशन तथा ऑल इंडिया हैंडक्राफ्ट बोर्ड आदि विभिन्न संस्थाओं विभागों द्वारा कुंभकारी कला एवं उद्योग सिरोमिक कुलाल विज्ञान के विभिन्न आधुनिक विषयों की शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थाएं व अनुसंधान केंद्र की स्थापना करना I समाज को स्वास्थ्य संबंधी सेवा प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन करना I
  • विवाह योग्य युवक-युवतियों का सुयोग्य वर चयन हेतु युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करना एवं विवाह हेतु रजिस्ट्रेशन करना I समाज में विवाह/शादी में फिजूल खर्च को रोकने हेतु सामूहिक शादियों का आयोजन करना I
  • समाज के व्यक्तियों के प्रति उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाना, शासन-प्रशासन को समाज के प्रति किए गए उत्पीड़नत्मक कार्यवाही से निजात दिलाने हेतु हरसंभव कार्यवाही करवाना I
  • महासंघ के उद्देश्यों को प्रसारित करने के लिए समय-समय पर जनसभा या नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से प्रचार करना एवं जनहित के आवश्यक कार्यों को पूर्ण सहयोग देना I
  • समाज में वैवाहिक विवादों के निपटारे हेतु कार्यवाही संचालित करना, मीडिएशन सेंटर स्थापित करना I
  • स्वच्छता एवं पर्यावरण के बारे में लोगों को जानकारी देना व इस परीयोजन के लिए शिविर आदि का आयोजन करना I
  • निर्मल एवं कुपोषण रोगियों, शिशुओं को चिकित्सकों की राय के अनुसार दुग्ध एवं अल्प पौष्टिक आहार का वितरण करना I
  • पिछड़े इलाकों का सर्वेक्षण करना एवं उनके विकास की योजना व उनकी जरूरत के मुताबिक उनकी सहायता देना I
  • सामाजिक कुरूतियां तथा दहेज, बाल विवाह, मृत्युभोज, अस्पृश्यता, एवं नशा मुक्ति का प्रचार-प्रसार कर कुरूतियां को दूर करने का प्रयास करना I
  • संक्रामक रोगों जैसे एच.आई.वी. एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाना तथा जानलेवा बीमारियों की रोकथाम करना I समय-समय पर रक्तदान शिविर आदि लगाना I
  • समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे-दहेज प्रथा बाल विवाह रूढ़िवादिता, बालश्रम, नशा, आपसी रंजिश इत्यादि इसके अलावा अन्य गैरकानूनी कार्य अपराध में लिप्त होने को रोकने के संबंध में आवश्यक प्रभावशाली व कानूनी प्रयास करना I
  • जोखिम भरे व स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालने वाले उद्योगों में कार्यरत बाल श्रमिकों को मुक्त कराना व उनकी शिक्षा व रहन-सहन की व्यवस्था करना I
  • ट्रस्ट के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संस्था के नाम की जमीन या भवन आदि खरीदना या किराए पर लेना देना I
  • न्यास द्वारा समाज के विकास के लिए स्कूल वाह मदरसे में मुद्रीसीन व तालिबे इल्स बच्चों की जरूरत का इंतजाम करना I
  • धार्मिक स्थलों पर आने जाने वाले लोगों के लिए सहूलियत, पानी, बिजली, साफ-सफाई तथा अन्य जरूरी चीजों के इंतजाम करवाना I
  • अन्य समस्त सामाजिक कार्य जो मानवता के लिए वांछनीय हो जैसे-बाढ़, अकाल, महामारी आदि कार्यों में सेवा के लिए आगे आना एवं सेवाभाव से सेवा करना एवं सहायता पहुंचानाI
  • बूढ़े बुजुर्गों व असहाय लोगों की आर्थिक सहायता करना, रहन-सहन, खाने-पीने का प्रबंध करना व उनके लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करना व उनकी सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करना I
  • समाज में अच्छी शिक्षा का प्रचार प्रसार करना तथा समाज के लोगों के जीवनस्तर को सुधारने का प्रयास करना I
  • महिलाओं एवं बच्चों के लिए सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं व अन्य संस्थाओं द्वारा चलाई जा रही विभिन्न अनुदानों सहायता के लिए आवेदन कर उन्हें प्राप्त करना एवं उन्हें अच्छी तरह क्रियान्वित करना I
  • वृद्ध पुरुषों/महिलाओं के वृद्धा की पेंशन व विधवाओं की पेंशन के बारे में जानकारी देने और मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी देना I
  • समिति द्वारा महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए कार्य करना तथा गरीब परिवार की कन्याओं की शादियां करवाना और उनकी आर्थिक सहायता करना I
  • समाज में विवाह पश्चात उत्पन्न विवादों का निपटारा करने हेतु मध्यस्थता केंद्र (मीडियसन) सेंटर स्थापित कर विवादों को सुलझाना I
  • समिति द्वारा विकलांगों, महिलाओं निःशकतो एवं अन्य जरूरतमंदों को शिक्षा, छात्रावास, तकनीकी प्रशिक्षण एवं सहायता समूहों का गठन राजकीय सेवाओं का अधिक तक लाभ पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करना I
  • समिति द्वारा धार्मिक स्थलों की स्थापना करना धार्मिक स्थलों की देखरेख करना और धार्मिक स्थलों में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना, आश्रम का निर्माण करना I
  • समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करना I बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय की नीति अपना कर समाज को निर्भय व आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करना I
  • सरकार द्वारा विशेष स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार-प्रसार करना क्षयरोग, कैंसर, एड्स आदि बीमारियों के बारे में सरकारी कार्यक्रम का ज्ञान देना एवं चिकित्सा सुविधा हेतु सही मार्गदर्शन करना I
  • असामाजिक तत्वों से निपटने एवं सरकार के बहुमुखी योजनाओं को साकार करने में संगठन में सदस्यों द्वारा जन जागृति हेतु अभियान चलाना I
  • गरीब व असहाय लोगों को बिना किसी जाति धर्म भेदभाव के मुफ्त दवाई देना व स्वास्थ्य संबंधी शिविर लगाना I
  • आम जनता के उपयोग के लिए कम्युनिटी हॉल, बारातघर, वृद्ध आश्रम, महिला आश्रम, हेल्थ केयर सेंटर, अनाथालय, बालवाड़ी, आंगनवाड़ी, शिशुगृह, (जच्चा-बच्चा बच्चा केंद्र) वाचनालय, पुस्तकालय, डिस्पेंसरी, हॉस्पिटल, स्टेडियम और रात्रि निवास आदि का निर्माण करना तथा विभिन्न सार्वजनिक सामाजिक विकास के कार्यक्रम चलाना व उनका संचालन करना I
  • समाज में बढ़ते अपराध को रोकना तथा समाज को राष्ट्र के साथ जोड़ना I
  • समाज राष्ट्र एवं विश्व के बौद्धिक, भौतिक एवं नैतिक आध्यात्मिक उत्थान के लिए भौतिक विज्ञान व आध्यात्मिक विज्ञान के शोध-संस्थान, शोध-प्रयोगशाला, संग्रहालय, विज्ञान एवं कला, सेमिनार, तकनीकी शिक्षा केंद्रों का निर्माण, संचालन एवं सहयोग करना तथा प्रसार एवं प्रचार की आधुनिक विधओ/तकनीकों के सहयोग से सर्व प्रकार का प्रचार-प्रसार और प्रकाशन करना व करवाना I
  • सामान/संपत्ति खरीदने हेतु धन, दान, चंदा, उपहार या अन्य साधन से धन जुटाना और प्राप्त धन को केवल समिति के उद्देश्यों को बढ़ाने हेतु लगाना और खर्चों से अधिक प्राप्त धन को आयकर की धारा 11(5)2 (15)/80.G को आयकर अधिनियम 1961 के तहत जमा की जाएगी तथा इन धाराओं के तहत परिवर्तित भी कर सकते हैं I
;

:-

  • ईमानदारी
  • पारदर्शिता और जवाबदेही
  • पारस्परिक सम्मान
  • लिंग संवेदनशीलता
  • लागत दक्षता
  • भागीदारी
  • एकजुटता